सुजीत श्रीवास्तवः कल्याण : कल्याण स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पास एक हफ्ते के अंदर दूसरी मौत हो गयी है, रेलवे पटरी पार करते समय बुधवार सुबह को एक 29 वर्षीय युवती की मौत होने की घटना प्रकाश में आयी कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के नजदीक ही सांगलेवाड़ी नामक बस्ती है जहां पर सैकड़ों लोग रहते हैं और पटरी के पास से ही इनका आना जाना है |पहले आने जाने के लिए यहां पर एक रास्ता था लेकिन रेलवे की जगह होने से यहाँ पर रेलवे द्वारा सुरक्षा दीवार बना दी गयी लेकिन यह भी पूरी नही बनाई गई जिसके कारण लोग यहाँ से आ जा सकते हैं और जीवन दांव पर लगाते हैं। लोकउद्यान, सांगलेवाड़ी के अशोक बिल्डिंग की ही अंतूदेवी रामार्जुन दुबे(29) बुधवार सुबह पौने दस बजे के दरम्यान पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रुक्मिणी बाई अस्पताल भेज दिया गया है। अंतुदेवी रोज की तरह बुधवार की सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, वह कल्याण पूर्व के साकेत कॉलेज में बैचलर ऑफ एजुकेशन की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। परिसर के लोगों ने मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना जिसमे किसी की जान गई अतः प्रशासन सुरक्षा दीवार को पूरी तरह बनाए तथा परिसर के निवासियों के लिए पर्यायी मार्ग की भी व्यवस्था कर जिससे भविष्य में किसी को जान न गंवानी पड़े।
रेलवे पटरी पार करते समय 29 वर्षीय युवती की मौत बैचलर ऑफ एजुकेशन की छात्र थी