कल्याण. कल्याण डोंबिवली मनपा शिकायतों पर किस तरह से कार्य करती है यह कोई अबूझ पहेली नही है, इससे तंग आ चुके वरिष्ठ पत्रकार अब्बास जकियुध्दीन घड़ियाली ने कल्याण डोंबिवली मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग उपायुक्त को कुल 29 मामलों में दप्तर दिरंगाई अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही करने की मांग की थी जिसपर किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में उन्होंने 10 फरवरी से जबतक दी गई सभी 29 शिकायतों पर कडोंमपा के सभी काम चोर और बेजबाबदार अधिकारियों पर नियमानुसार आगे की योग्य एवं उचित कानूनी की जायेगी
कडोंमपा के काम चोर और बेजबाबदार अधिकारियों पर दप्तर दिरंगाई अधिनियम2005' के अनुसार हो कार्यवाही
• Ravindra More