कांदिवली पूर्व में अकरूली रोड पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के गेट नंबर पांच के पास दामू नगर झुग्गी में दिन में सवा बारह से पौने एक बजे के बीच हुई। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां, पानी के 12 टैंकर और अन्य जवानों के साथ अग्निशमन विभाग के पांच अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हुए। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस आग में 2 लोग जिंदा जल गये जबकि आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।
कांदिवली में भीषण आग,
• Ravindra More