मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन पर ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. रेलवे पुलिस फोर्स के कांस्टेबल ने जान पर खेलकर एक शख्स की रेलवे ट्रैक पर जान बचाई. इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की शर्ट में शख्स रेलवे ट्रैक से गुजर रहा है. जैसे ही वो दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाला होता है, तभी सामने ट्रेन आ जाती है.सेकंड भर के अंदर अनिल कुमार नाम का आरपीएफ अधिकारी पटरियों पर कूद जाता है, आदमी को प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ा करता है और फिर दूसरी तरफ भाग निकलता है. जैसे ही वो दूसरी तरफ जाता है उसी वक्त वहां से ट्रेन गुजर जाती है.
ठाणे रेलवे स्टेशन हादसा