टीम में ये ख‍िलाड़ी शाम‍िल..

प्रमुख तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के काराण न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ हैमिल्टन में पांच फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज )के लिए नए गेंदबाजों को चुनने को बाध्य होना पड़ा है. सीरीज के दौरान काइल जेमीसन को पदार्पण का मौका मिल सकता है जबकि स्काट कुगेलिन और हामिश बेनेट ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है. चोट के कारण ट्रेंट बोल्ट ), लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी जैसे गेंदबाज वनडे सीरीज के ल‍िए उपलब्‍ध नहीं हैं. टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी से काफी उम्मीदें होंगी जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम को अंतिम दो टी20 मैचों के लिए बाहर किए जाने के बाद वनडे टीम में जगह मिली है. जिमी नीशाम और मिचेल सैंटनर ऑलराउंडर के रोल में होंगे.