टीम इंड‍िया की नजर 'क्‍लीन स्‍वीप'

वेलिंगटन: 


 न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में  3-1 की अजेय बढ़त बनाने के बाद भारत शुक्रवार को होने वाले चौथे टी20 मैच में बैंच स्ट्रैंथ को आजमा सकता है लेकिन विराट कोहली  की टीम मेजबान टीम के खिलाफ आत्ममुग्धता से बचना चाहेगी जिसे पिछले मैच में दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी  के बेहतरीन अंतिम ओवर और रोहित शर्मा  की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम की. भारत ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली बार टी20 सीरीज जीती है. दोनों टीमें गुरुवार को यात्रा करके हैमिल्टन से वेलिंगटन पहुंची और शनिवार को माउंट मोनगानुई रवाना होंगी जहां रविवार को अंतिम टी20 मैच होगा जिससे दोनों टीमों को नेट अभ्यास के लिए अधिक समय नहीं मिलेगा.