तापसी पन्नू अभिनीत अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़ (Thappad)' की घोषणा ने उनके फैन्स में जोश भर दिया है और फिल्म के पोस्टर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले निर्माताओं ने आज फिल्म से तापसी पन्नू का पहला लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसने हमें अधिक जिज्ञासु कर दिया है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पहला लुक साझा किया है और लिखती है, 'क्यों यह बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये भी जायज है? यह थप्पड़ की पहली झलक है!' फिल्म के निर्माताओं द्वारा 31 जनवरी को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, वहीं पोस्टर पर लिखी लाइन 'थप्पड़: बस इतनी सी बात?' ने हमें फिल्म के विषय के प्रति सोचने पर मजबूर कर दिया है.
तापसी पन्नू की 'थप्पड़' का फर्स्ट लुक रिलीज,