ठाणे पुलिस के दावे के मुताबिक आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में उसने अक्टूबर में देश में अब तक का सबसे बड़ा छापा मारा था. उस कार्रवाई में 70 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनपर मुंबई से सटे काशिमिरा के कॉल सेंटर से अमेरिका के लोगों को ठगने का आरोप था. मामला सामने आने के करीब 6 महीने बाद अब उसने फर्जी कॉल सेंटर मामले के फरार मास्टर माइंड सागर ठक्कर उर्फ शैगी को दुबई से मुंबई पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार रात उसे ठाणे पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया जिसके बाद कोर्ट ने उसे 13 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. इस मामले की अहम कड़ी गुजरात के रशेस चौकसी को तीन दिन पहले ही ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक चौकसी सागर ठक्कर के सीधे संपर्क में था. पुलिस के मुताबिक कॉल सेंटर में इस्तेमाल होने वाले डायरेक्ट इनवर्ड डायलिंग और वाइस इंटरनेट प्रोटोकाल डायलिंग सिस्टम से जुड़े उपकरणों को रशेस चौकसी ने ही सप्लाई किया था.
अक्टूबर में ठाणे पुलिस की छापेमारी के बाद सागर दुबई भाग गया था. कुछ दिन दुबई में रहने के बाद वह थाईलैंड गया था और फिर दुबई आ गया था. अमेरिका की एजेंसी उसके पीछे लगी थी. उसके खिलाफ अमेरिका ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था जिसके बाद दुबई में उसे गिरफ्तार किया गया था