चेन्नई, चेन्नई में सीएए विरोधी एक महिला प्रदर्शनकारी और एक संबंधित समूह ने उसके (महिला के) सोशल मीडिया प्रोफाइल से पाकिस्तान के एक निकाय में शोधकर्ता के रूप में उसकी भूमिका सामने आने के बाद उसे निगरानी में लेने को लेकर शुक्रवार को पुलिस की आलोचना की। चेन्नई के पुलिस आयुक्त ए के विश्वनाथन ने बुधवार को कहा था कि यह पता करने के लिए जांच की जाएगी कि गायत्री खंधादाई का पाकिस्तान के 'बाइट्स फॉर ऑल' से संबंध है या नहीं है। पुलिस के अनुसार यह महिला संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शहर में हुए कुछ प्रदर्शनों का हिस्सा रही है और वह रविवार को कोलाम में हुए 'कोलाम' प्रदर्शन से भी जुड़ी थी। खंधादाई और सीएए के विरूद्ध उसके समूह के अन्य सदस्यों ने कहा कि वे इस कानून के खिलाफ हैं क्योंकि यह संवैधानिक मूल्यों के विरूद्ध है। खंधादाई ने कहा कि विश्वनाथन जिस पाकिस्तान संबंध की बात कर रहे थे, वह नौ देशों में महिलाओं, नास्तिकों और एलजीबीटी के सदस्यों को उनकी सोच के आधार पर हो रहे उत्पीड़न के बारे में उनकी रिपोर्ट है।
महिला प्रदर्शनकारी और संबंधित समूह ने चेनई पुलिस की आलोचना की