काँग्रेस और विपक्षियों पर भड़के अमित शाह, कहा सी ए ए पर गुमराह कर दंगा कराया गया

नई दिल्ली, हाल में झारखंड की सत्ता छिनने के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल की नीति के तहत दिल्ली की गद्दी हासिल करने की जीतोड़ कोशिश में जुट गई है। इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दारान वह दिल्ला के साएम अरावद कजरावाल आर उनका आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर बरसे। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के मुद्दे पर कांग्रेस को भी घेरा। शाह ने कहा कि राहल और प्रियंका गांधी ने सीएए पर जनता को गमराह किया।