'ह‍िटमैन' की कमाल की बैट‍िंग

 न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंड‍िया को धमाकेदार जीत द‍िलाने के बाद ह‍िटमैन रोह‍ित शर्मा  हर कहीं छाए हुए हैं. फैंस ने उनकी पारी की जमकर सराहना करते हुए उन्‍हें लाजवाब बताया है. टीम इंड‍िया के कई पूर्व क्र‍िकेटरों ने भी रोह‍ित की पारी की जमकर सराहना की है. गौरतलब है क‍ि रोह‍ित ने मैच में पहले 40 गेंद में 65 रन बनाते हुए टीम को 20 ओवर्स में 179 रन तक पहुंचाने में अहम भूम‍िका न‍िभाई थी. रोहित ने आक्रामक पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए थे. जवाब में खेलते हुए न्‍यूजीलैंड टीम भी 20 ओवर में 179 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया. सुपर ओवर में इसका फैसला हुआ और सुपर ओवर में आख‍िरी दो गेंदों पर छक्‍के जड़ते हुए रोह‍ित ने भारत को रोमांचक जीत द‍िला दी. हैम‍िल्‍टन टी20 रोह‍ित शर्मा के ही नाम रहा, इसल‍िए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच घोष‍ित क‍िया. मैच के बाद वीवीएस लक्ष्‍मण, युवराज स‍िंह, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्‍मद कैफ और रव‍िचंद्रन अश्‍व‍िन जैसे प्‍लेयर्स ने रोह‍ित की प्रशंसा में ट्वीट क‍िए. इन्‍होंने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के ओवर की भी सराहना की.