चोरी के मामले में 3 चोर गिरफ्तार

शहर पुलिस ने जाल बिछाकर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ हंडी कंपाउंड निवासी जिन्ना शेख, भंडारी कंपाउंड निवासी जैनुद्दीन इकबाल शेख और शाहरुख उर्फ लड्ड निजामुद्दीन अंसारी ने पिछले 16 दिसंबर को श्रीरंगनगर स्थित विराज बिल्डिंग निवासी मंजू संजय केशरवानी की खिडकी तोड़कर दस हजार रूपए नकदी सहित 80 हजार 9 सौ रुपए के जेवरात पार कर दिया था। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अब तक 13 हजार रुपए के जेवरात बरामद कर लिया है और बाकी बचे सामान के तलाशी की कार्रवाई जारी है। मामले की आगे की जांच हवलदार शशिकांत खाड़े कर रहे हैं।