अंतर विद्यालयीन मराठी भाषण प्रतियोगिता में रईस कालेज की सफलता

भिवंडी -  प्रख्यात शैक्षिक संस्था महाराष्ट्र कास्मोपोलिटन एजुकेशन सोसायटी द्वारा आज़म कैपस पूना में आयोजित अंतर्विद्यालयीन मराठी भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न जूनियर कालेजों के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया था। उक्त प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज की ओर से ग्यारहवीं साइंस ब का होनहार छात्र खान मोआविया ज़फ़र ने भाग लिया और इस्लाम में मानवी हक़ विषय पर प्रभावी ढंग से अपना भाषण प्रस्तुत किया जिसकी उपस्थित श्रोताओं ने खब सराहना कीनिर्णायक मंडल के निर्णयानुसार खान मोआविआ को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया। जिन्हें अतिथियों के हाथों मेमेंटो, प्रशस्तिपत्र, दो हज़ार नकद धनराशि और पुस्तकें आदि से सम्मानित किया गया। इस सराहनीय सफलता पर प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी, चेयरमैन शफी मुकरी, उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीकी, सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदू सहित समस्त स्टॉफ सदस्यों ने पुरस्कृत छात्र और मार्गदर्शन करने वाले अध्यापक वसीम शेख को बधाई दी है।