जय भीम शब्द के जनक

जय भीम शब्द आज दलित पिछड़े अस्मिता और एकता का प्रतीक बन चुका है हर दलित पिछड़ा युवा उत्साह से 'जय भीम' के साथ एक-दूसरे का अभिवादन करते है 'जय भीम' शब्द की उत्पत्ति महाराष्ट्र में हुई इस जय भीम शब्द के जनक बाबू हरदास एल.एन. थे, जो 1921 में बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के साथ सामाजिक आंदोलन में उतरे उस समय देश में वर्णभेद और जाति भेद के कारण भीषण सामाजिक और आर्थिक विषमता फैली हुई थी उन्होंने बाबा साहेब के आन्दोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 1930 के नासिक कालाराम मंदिर सत्याग्रह तथा 1932 में पूना पैक्ट के दौरान उन्होंने बाबा साहेब के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई